घर में शौचालय का होना सिर्फ स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का मुद्दा नहीं हैं, बल्कि महिलाओं के सम्मान का मामला है. मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के मुंडेरी गांव की पुष्पा का यह उद्गार कोई भाषण नहीं है, बल्कि उस अभियान की अवधारणा है, जिसका बीजारोपण पिछले साल 2 अक्टूबर को स्थानीय स्तर पर शिवपुरी जिले में किया गया था. इस अवधारणा को मध्यप्रदेश में राज्य स्तर पर अपनाया गया है, जिसे मर्यादा अभियान नाम दिया गया है. - इंडिया वाटर पोर्टल
![Bride's Toilet, 1937, by Amrita Sher-Gil [Public domain], via Wikimedia Commons](http://upload.wikimedia.org/wikipedia/commons/9/97/Bride%27s_Toilet%2C_1937%2C_by_Amrita_Sher-Gil.jpg)
यूनीसेफ का मानना है कि महिलाओं एवं बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए खुले में शौच करने की प्रवृत्ति को खत्म करना जरूरी है एवं यदि इसे मर्यादा से जोड़कर आगे बढ़ाया जा रहा है, तो निश्चित ही समग्र स्वच्छता में ज्यादा सफलता मिलेगी.
अंग्रेजी शब्दकोश
यूनीसेफ - UNICEF (UNITED NATIONS CHILDREN'S FUND)
स्वच्छता - HYGIENE (हाईजीन)
निर्देश
- इंडिया वाटर पोर्टल
0 comments