'जहां सोच, वहां शौचालय' - विद्या

समाज पर कलंक बन चुके खुले में शौच की बुराई को समाप्त करने के लिए अभिनेत्री विद्या बालन जल्द ही ग्रामीण परिवारों को जागरूक करती नजर आएंगी। इसके तहत आगामी तीन अक्तूबर से निर्मल भारत यात्रा की शुरुआत की जा रही है. - अमर उजाला


''निर्मल भारत अभियान से जुड़ने के प्रस्ताव से मैं बेहद खुश हूं. महिला होने के नाते मैं खुले में शौच करने वालों के दर्द से अच्छी तरह वाकिफ हूं. इसीलिए तो 'जहां सोच, वहां शौचालय' के नारे के साथ मैं वास्तविक तौर पर जुड़ गई हूं, दिखावटी नहीं. यह नारा वास्तविकता के काफी करीब है. शौचालय न होने की वजह से ससुराल में रहने से इन्कार करने वाली युवती से मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा था.'' - विद्या बालन (जागरण)



निर्देश // अमर उजालाजागरण, Filmitadka (photo)

Key Words: OMG, Abhiyan, Nirmal Bharat Abhiyan, Bollywood, Media, Video, Photo, Hygiene, Health, Vidya Balan 
विषय // , , , , , , , ,

0 comments

एक टिप्पणी भेजें

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...