गणेश मूर्तियों पर प्रतिबंध लगा है

"हर साल की तरह इस साल भी मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में गणपति बप्पा की धूम 19 सितंबर से शुरु होने जा रही है. आजकल ज्यादातर जगहों में ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ [PoP] के ही गणपति मिलते हैं. पर यहां आपको शाडू की मिट्टी के गणपति भी मिल जाएंगे. यह मूर्तियां वातावरण के अनुकूल होती हैं यानी विसर्जन के बाद यह मिट्टी बिना प्रदूषण फैलाए पानी में घुल जाती हैं." - इन डॉट कॉम

Ganesha statue

पर्यावरण के अनुकूल गणेश मूर्तियों के बारे में और सीखें निचे के विडियो से... (TV9)



13 सितम्बर कि रात में गोवा पुलिस ने 425 मूर्तियाँ जब्त कर ली. मापुसा शहर में 'प्लास्टर ऑफ परिस' [PoP]  मूर्तियों पर प्रतिबंध लगा हैं. - टाइम्स ऑफ इंडिया

गुजरात और नागपुर सरकार ने प्रतिबंध हटाया हैं इस साल. - डीएनएडाउन टू एर्थ

अंग्रेजी शब्दकोश
प्लास्टर ऑफ पेरिस - PLASTER OF PARIS
पर्यावरण के अनुकूल - ECO-FRIENDLY (इको-फ्रेंडली)

निर्देश
इन डॉट कॉम
टाइम्स ऑफ इंडिया
डीएनए
डाउन टू एर्थ

विषय // , , , , , , ,

0 comments

एक टिप्पणी भेजें

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...