पोलिथिन पर प्रतिबंध लगा है दिल्ली में

"गुटखा और पान मसाले पर प्रतिबंध लगाने के बाद दिल्ली सरकार अब प्लास्टिक बैग पर भी प्रतिबंध लगा सकती है...


दिलचस्प बात यह है कि राज्य सरकार पालीथिन के इस्तेमाल को हतोत्साहित करने के लिए बकायदा एक अभियान चला रही है. दिल्ली सरकार पैकिंग के लिए प्लास्टिक बैग को दरकिनार कर अन्य प्रजाति के बैग प्रयोग करने की भी तैयारी कर रही है. - जागरण

मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा, "किसी भी तरह के प्लास्टिक थैलों पर अब प्रतिबंध रहेगा, चाहे मोटे हों या पतले." - पर्दा फर्ष

उत्पादकों व कारोबारियों के मुताबिक दिल्ली में प्लास्टिक बैग बनाने वाली छोटी-बड़ी एक हजार से ज्यादा इकाइयों में हजारों लोग काम करते हैं. प्लास्टिक बैग पर रोक से इसके निर्माण कार्य से जुड़े इन लोगों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ेगा. इनके मुताबिक दिल्ली में प्लास्टिक बैग का सालाना कारोबार करीब 1,200 करोड़ रुपये के आसपास है. - दैनिक भास्कर

विषय // , , , ,

0 comments

एक टिप्पणी भेजें

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...