इंसानों और जानवरों के बीच क्या अंतर है? दिमाग? आत्मा? विवेक? डाल्फिन बहुत बुद्धिमान हैं. ऐसा क्यों है? क्या जानवरों मनुष्यों से बहुत अलग हैं? शायद नहीं...
वैज्ञानिकों का कहना है कि मनुष्यों के बाद सबसे लंबी याद्दाश्त डॉल्फिन मछली की होती है. अभी तक माना जाता था कि मनुष्यों के बाद हाथी की याद्दाश्त सबसे लंबी होती है. अमरीका के शोधकर्ताओं का कहना है कि एक दूसरे से अलग होने के 20 साल बाद भी डॉल्फिन अपने पूर्व साथियों की सीटी जैसी आवाज़ पहचान लेती हैं. यह शोध 'प्रेसीडिंग्स ऑफ रॉयल सोसाइटी बी' में प्रकाशित हुआ है.
और पढ़े :- http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/08/130812_dolfin_long_memory_vt.shtml
0 comments